हल्द्वानी: विज़्डम पब्लिक स्कूल की छात्रा भूमि का जवाहर नवोदय में हुआ चयन
Haldwani News: विज़्डम पब्लिक स्कूल रामपुर रोड हल्द्वानी की उदीयमान छात्रा भूमि बिष्ट पुत्री गोपाल सिंह का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर कक्षा-11 में हुआ है। बेटी के चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है। छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया, प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल तथा समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दे कि हर साल स्कूल से नवोदय व घोड़ाखाल के लिए बच्चों का चयन हो रहा है।