बेतालघाट गोलीकांड: मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत तीन गिरफ्तार, कुल 9 आरोपी दबोचे

खबर शेयर करें

Nainital News: बेतालघाट पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस प्रकरण में अब तक कुल 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

14 अगस्त 2025 को ब्लॉक बेतालघाट में वोटिंग के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी पक्ष पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर सशस्त्र विद्रोह किया था, जिसमें महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में थाना बेतालघाट में मुकदमा दर्ज किया गया था।

थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लगातार दबिश के जरिए 20 अगस्त को लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के भीरा कस्बे में पंजाब मेडिकल स्टोर के पास घेराबंदी कर मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू, गुरमीत सिंह उर्फ पारस और प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से संदिग्ध थार भी कब्जे में ली है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बवालः सीओ भवाली और तल्लीताल थानाध्यक्ष का जिले से बाहर तबादला, जांच करेगें कमीश्नर

आपराधिक इतिहास की जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी अमृतपाल के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है, जबकि प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर के खिलाफ मारपीट और धोखाधड़ी के दो मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।