बागेश्वर:(बड़ी खबर)-बैजनाथ बैराज में नहाते समय डूबा अल्मोड़ा का युवक, मौत
Bageshwar News: पहाड़ से बड़ी खबर आ रही है, बैजनाथ बैराज में डूबने से अल्मोड़ा के युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक अल्मोड़ा जिले के सीलगांव का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने उसे बैराज से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले गए। जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में कार्रवाई शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने बताया कि रविवार को कौसानी से कुछ युवक बैजनाथ मंदिर घूमने आए थे। इस दौरान वह बैराज में नहाने लगे। वीटू आर कौसानी में कार्यरत एक युवक बैराज में नहाते समय डूब गया। जिस कारण उसकी शरीर फूलकर ऊपर आ गई। आनन फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक तुषार बिष्ट (21) पुत्र प्रदीप सिंह बिष्ट सीलगांव, बाड़ेछीना, अल्मोडा का निवासी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।