हल्द्वानी: स्थापना दिवस पर उत्तराखंड संस्कृति के रंग में डूबा एपीएस स्कूल

हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में आज उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राज्य की समृद्ध संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया। कुमाऊंनी गीतों की मधुर धुनों और पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय के ट्रस्टी एवं प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उत्तराखंड के गौरवशाली इतिहास, राज्य आंदोलन और हमारे पूर्वजों के बलिदानों का स्मरण कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में बच्चों को राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और आगे बढ़ाने का संदेश भी दिया गया। पूरे परिसर में देशभक्ति और प्रदेश प्रेम का अद्भुत उत्साह देखने को मिला।



















