अंकित हत्याकांड: रुद्रपुर में पिता निकला बेटे का हत्यारा, यूपी का रहने वाला है परिवार

खबर शेयर करें

Rudrapur News:रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में 14 वर्षीय अंकित गंगवार की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हृदय विदारक हत्याकांड में मृतक का पिता ही कातिल निकला। पुलिस ने आरोपी पिता देवदत्त गंगवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देवदत्त अपने बेटे की चोरी की आदत से परेशान था। सोमवार को भी अंकित ने 10 हजार रुपये चुरा लिए थे, जिससे गुस्से में आकर उसने हत्या की साजिश रच डाली।

Ad

पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि घर में चोरी की घटनाओं और पत्नी-बेटे के व्यवहार से वह मानसिक रूप से टूट चुका था। गुस्से में आकर उसने बेटे को स्कूल छोड़ने के बहाने साइकिल से साथ ले गया और सुनसान जगह पर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने खुद ही फैक्ट्री में जाकर अपने भतीजे को फोन कर घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने की बाबा बौखनाग की विधि-विधान से पूजा-अर्चना,

घटना की सूचना मृतक की मां आरती ने पुलिस को दी थी। उसने बताया कि उसका बेटा अंकित गंगवार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे पिता के साथ गुरुकुल स्कूल गया था, लेकिन दोपहर एक बजे पड़ोसी जीतू ने सूचना दी कि सिडकुल की रिद्धि सिद्धि कंपनी के पास झाड़ियों में अंकित का शव मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम, सुरंग T-8 और T-8M हुई आर-पार

घटनास्थल पर पहुंची मां आरती ने देखा कि अंकित की आंखें कुचली गई थीं, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और उसकी शर्ट से गला घोंटा गया था। पुलिस ने मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था, लेकिन जांच में सच सामने आया कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का खुद का पिता ही है।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंडः(अच्छी खबर)-BRP-CRP के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे होगा चयन

सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के जरिए पंतनगर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। आरोपी देवदत्त मूल रूप से ग्राम खखूमा, थाना बरखेड़ा, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और वर्तमान में परिवार सहित आजादनगर ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर में रह रहा था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।