अल्मोड़ाः UPSC में बिंता के दिपेश कैड़ा को मिली 86वीं रैंक, कैड़ारो से बोरारौ घाटी तक जश्न…

खबर शेयर करें

UPSC RESULT: यूपीएससी में पहाड़ के कई प्रतिभाओं ने यह साबित कर दिया है कि पहाड़ अब सबसे आगे है। जिस तरह से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिले के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया उससे साफ होता है कि पहाड़ और प्रतिभा एक ही सिक्के के दो पहलु है। मूलरूप से रानीखेत के बिंता गांव निवासी दिपेश कैड़ा ने तीसरे प्रयास में सफल रहे और सिविल सेवा परीक्षा में 86वीं रैंक हासिल की है। दिपेश की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं कैड़ारो घाटी में हर घर से लेकर बाजार तक दिपेश की चर्चा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ बनाने में जुटे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी

कोरोना ने सिखाया

महामारी कोरोना वर्क फ्राम होम कल्चर ने बिंता निवासी इंजीनियर दिपेश सिंह कैड़ा जो हाल में देहरादून में रहते है, को कुछ अलग सोचने का अवसर दिया। वह इंजीनियरिंग छोड़कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। आखिरकार वह तीसरे प्रयास में सफल रहे और सिविल सेवा परीक्षा में 86वीं रैंक हासिल की है।

85 प्रतिशत अंकों के साथ पास की 12वीं की परीक्षा

दिपेश वर्ष 2015 में 85 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद डीआइटी विवि से बीटेक किया। इसके बाद उनकी नौकरी अशोक लेलैंड में लग गई। दिनचर्या ठीक चल रही थी तभी कोरोना की दस्तक हुई। लाकडाउन के दौरान उन्हें भी वर्क फ्रार्म होम करना पड़ा। ऐसे में उनके ताऊ की बेटी नम्रता और उनके पति अतुल कुमार आइआरएस अधिकारी हैं। जिन्होंने उन्हें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। दिपेश ने अपने तीसरे प्रयास में कामयाबी हासिल की। उनके पिता उत्तम सिंह कैड़ा सीएजी में आडिट अफसर हैं। मां पुष्मा गृहिणी हैं। जबकि बहन दीप्ति कैड़ा एक आइटी कंपनी में नौकरी कर रही हैं। दिपेश की सफलता से पूरा परिवार खुश है। वहीं, उनके घर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वह मूलरूप से रानीखेत बग्वालीपोखर बिंता गांव के निवासी है, जो वर्तमान में देहरादून रहते है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।