अल्मोड़ा: अब चौखुटिया के मुकेश बने करोड़पति, Dream 11 जीते 1 करोड़

खबर शेयर करें

Choukhutiya News: Dream 11 के लोग रातोरात करोड़पति बन रहे है। इस बार लगातार उत्तराखंड से लोग आईपीएल में टीम बनाकर करोड़पति बन रहे है। पहले पिथौरागढ़ में चाय बेचने वाले करोड़पति बने। उसके बाद भिकियासैंण के युवक ने 2 करोड़ जीते । अब चौखुटिया के मुकेश नेगी ने एक करोड़ जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुकेश की जीत के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।

बात दे कि अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी मुकेश नेगी ने आईपीएल क्रिकेट के dream 11 में टीम बनाकर एक करोड़ रूपए जीते हैं। रविवार को मुकेश को लखनऊ सुपर जाइंट व दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए आईपीएल मैच में वह पहले स्थान पर आए। जिसमें उन्होंने एक करोड़ रूपए जीते हैं। अब तीस लाख रूपए मनोरंजन टैक्स काटकर उन्हें सत्तर लाख रूपया मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Job Alert 2023: ESIC में नौकरी पाने का अच्छा मौका, जल्द करें आवेदन...

मुकेश ने बताया कि उन्होंने मैच में बीस टीमें बनाई थी जिसमें 19वीं टीम में 410.25 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे। मुकेश नेगी वर्तमान में ओरेकल कारपोरेशन नोएडा में टेक्लिकल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मुकेश के जीतने से परिवार में खुशी का माहौल है।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *