अल्मोड़ा:(बड़ी खबर)-कमिश्नर को दिए सल्ट में अनुसुचित जाति के युवक की हत्या की जांच के आदेश, एससी आयोग एक्शन में
Almora News: सल्ट में हुई अनुसूचित जाति की युवक की हत्या के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने सल्ट भिकियासेण अनुसूचित जाति के युवक की हत्या प्रकरण पर स्वतः संज्ञान लेकर कुमाऊं कमिश्नर नैनीताल को पत्र भेज कर 15 दिनों को भीतर जांच आख्या उपलब्ध करने के आदेश दिए है। मामला 2 सितम्बर जिला अल्मोड़ा के ग्राम पनुवाद्युखन सल्ट तहसील का है जहां पर विगत अगस्त महीने में जगदीश चन्द्र ने गीता उर्फ(गुड्डी) ने गोलू देवता अल्मोड़ा को साक्षी मनकर हिन्दू रीति रिवाजों से शादी कर ली। गुड्डी जोकि समान्य जाति से होने के करण गुड्डी का जाति से बाहर शादी करने से सौतेले पिता और सौतेले भाई को रास नहीं आया।
लड़की ने सौतेले पिता और सौतेले भाई से जान का खतरा होने के सम्बन्ध 27अगस्त को एस एस पी जिला अल्मोडा को पत्र भेजा था। जिसमें विभाग ने लापरवाही दिखाई और 2 सितम्बर को सौतेले पिता और सौतेले भाई ने जगदीश चन्द्र को मौत के घाट उतार दिया।
उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही बताई और कहा भविष्य में प्रदेश में इस प्रकार के जातिगत उत्पीड़न मामले में संबन्धित अधिकारी को निष्पक्ष और त्वारित करवाही करने को कहा। जिससे लगातार हो रहे अनुसूचित जाति के लोगों को न्याय मिल सकेंऔर दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई हो सकें।