आफत: कोरोना के बाद पहाड़़ में बारिश का कहर, बेडरूम में जा घुसी दीवार मलबे में दब गया परिवार

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Bhawali: एक ओर उत्तराखंड में कोरोना ने अपना कहर बरपाया है। वहीं दूसरी ओर देर रात से हुई बरसात ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ताजा मामला भवाली का है। जहां एक निर्माणधीन दीवार टूटकर पास की बने मकान के अंदर घुस गई। इस दौरान घर में सो रहे स्व. सेवानिवृत्त जर्नल एजेएस भल्ला की पत्नी प्रीति भल्ला और उनके भाई दब गए। दीवार टूटने की आवाज से स्थानीय लोग मौके पर बचाव के लिए दौड़े। जिसके बाद लोगों ने बमुश्किल खिडक़ी तोउक़र उन्हें बाहर निकाला। आनन-फानन में प्रीति भल्ला को गंभीर हालत मे भवाली अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने बताया अपना 16 सूत्रीय विकास का एजेंडा

भवाली के नगारी गांव में प्रीति और उनके भाई बुधवार रात अपने मकान में सुकून से सोए हुए थे । गुरुवार सवेरे उनके मकान के पीछे चल रहे अवैध निर्माण की रिटेनिंग वाल और निर्माण का एक हिस्सा टूटकर बैडरूम में घुस गया। हादसे में दोनों भाई बहन अंदर ही फंस गए। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े। मकान के दरवाजे मलबे से बंद हो गये। लोगों ने लोहे की सरिया और संबल से खिडक़ी तोडक़र दोनों को बाहर निकाला। प्रीति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल भवाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं को राज्य आंदोलनकारी कहना बन्द करें: गजराज

बताया जा रहा है कि स्व. जर्नल भल्ला के मकान के ठीक पीछे एक अवैध निर्माण चल रहा है। रात तेज बरसात से दीवार भरभराकर गिर गईए जो सीधे स्व. जर्नल भल्ला के बेडरूम में जा घुसी। हादसे में मकान को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रीति भल्ला का भवाली के अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि उनके भाई मामूली रूप से घायल हुए हैं। लोगों ने अवैध निर्माण कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।