हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-बनभूलपुरा में अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई, कई मदरसे सील

खबर शेयर करें

Haldwani News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। शनिवार को कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन ने कई ऐसे मदरसों पर कार्रवाई की जो बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- यहां मेडिकल स्टोरों एवं क्लीनिकों पर छापेमारी, ये क्लिनिक हुआ बन्द

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन मदरसों के पास आवश्यक मान्यता नहीं थी और इनमें से कुछ के खिलाफ गंभीर शिकायतें भी दर्ज थीं। शिकायतों में बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, शौचालय व स्वच्छता की कमी, सीसीटीवी कैमरों जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं का अभाव शामिल हैं। कुछ मदरसे तो मस्जिद परिसरों में ही अवैध रूप से चलाए जा रहे थे, जो नियमों के खिलाफ पाया गया।

Ad

कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। मीडिया को कार्रवाई स्थल से दूर रखा गया, जिससे अभी तक पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पहाड़ के कमल ने स्वरोजगार से किया कमाल, सेब-कीवी की खेती से पेश की मिसाल

मौके पर एडीएम विवेक राय, नगर आयुक्त त्रचा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, एसडीएम राहुल शाह, एसडीएम रेखा कोहली, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष और पुलिस बल मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।