हल्द्वानी: बनभूलपुरा में मुर्शिदाबाद और हुगली से आए 17 लोग पकड़े, होटल मालिक पर कार्रवाई

खबर शेयर करें

Haldwani News: बनभूलपुरा क्षेत्र में मंगलवार रात एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होटल और मकानों की तलाशी में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और हुगली से आए 17 लोग बिना पुलिस सत्यापन के पाए गए। सभी का चालान किया गया, साथ ही होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में सात लोग सामूहिक रूप से रह रहे थे। पूछताछ में पता चला कि ये सभी करीब 1300 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद से आकर यहां मजदूरी या दुकानों में काम कर रहे हैं। पुलिस को इनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ, तो जांच का दायरा बढ़ाया गया। इसके बाद इलाके के कुछ मकानों में और 10 लोग बिना सत्यापन के रह रहे पाए गए।

Ad

पुलिस ने सभी की आईडी की फोटोकॉपी लेकर ऑनलाइन सत्यापन शुरू कर दिया है। फिलहाल किसी का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन इन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- नहीं बदला गया है किसी भी स्टेडियम का नाम, पढ़ लीजिए खबर

होटल मालिक पर इसलिए कार्रवाई की गई क्योंकि उसने एक से डेढ़ महीने से इन सात लोगों को बिना पुलिस को सूचना दिए अपने यहां ठहराया था। पुलिस के अनुसार, इतने लंबे समय तक रुकने के कारण ये लोग टूरिस्ट की श्रेणी में नहीं आते, और नियम अनुसार उनका सत्यापन कराना अनिवार्य था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः APS में अभिभावक-शिक्षक बैठक, 38 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि होटल मालिक को चेतावनी दी गई है और भविष्य में ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इन सभी लोगों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।