हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

हल्द्वानी। आज विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण से हुई।

प्रातः 8 बजे प्राचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया। सुबह 6 बजे से ही विद्यालय परिसर देशभक्ति के गीतों और संगीत से गुंजायमान रहा। विद्यार्थियों ने अमर शहीदों की स्मृति में देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं, गीत और नाटकों के माध्यम से इस दिन का महत्व प्रस्तुत किया।
प्रबंध निदेशक ने विद्यार्थियों को अनुशासन, मेहनत और लगन के साथ अध्ययन करने तथा देश सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में आजादी की खुशी में मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र सिंह मेहरा और सहयोगी राजकुमार, अरुण सिंह तथा सुधा सिंह की विशेष भूमिका रही।





















