हल्द्वानी: विज्डम में धूमधाम से मनाया 76वाँ गणतंत्र दिवस
Haldwani News: आज विज्डम स्कूल में 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक राजेन्द्र पोखरिया द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। साथ ही, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देकर समारोह की शुरुआत हुई।
इसके बाद प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नाटक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश के प्रति अपने समर्पण और प्रेम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित जानकारी भी उत्सुकतापूर्वक साझा की।
कार्यक्रम का संचालन पूजा खोलिया और राजकुमार द्वारा किया गया। अंत में सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया, जिसके साथ इस भव्य समारोह का समापन हुआ।