हल्द्वानी: दो माह पहले लापता हुई थी किशोरी, बिहार में मिली प्रेमी संग

Haldwani News: हल्द्वानी से दो महीने पहले लापता हुई एक नाबालिग किशोरी को पुलिस ने बिहार से बरामद कर लिया है। किशोरी के साथ हल्द्वानी का एक युवक भी मिला है। पुलिस दोनों को लेकर हल्द्वानी पहुंच गई है और पूछताछ जारी है।
एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि जनवरी में नाबालिग किशोरी और युवक के अचानक लापता होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दोनों को ट्रेस करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी लोकेशन का पता नहीं चल सका।

हाल ही में किशोरी ने अपने पुराने मोबाइल नंबर को ऑन किया, जिससे उसकी लोकेशन बिहार में ट्रेस हो गई। इसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल बिहार रवाना होकर दोनों को बरामद किया। पूछताछ में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभी तक किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।