हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस
Haldwani News: हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने इसे जनहित में लिया गया फैसला बताते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा का मेयर होने के बावजूद हल्द्वानी की जनता को निराशा ही हाथ लगी है।
इस कदम को कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी राजनीतिक राहत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि अब चुनाव में सीधा मुकाबला होने की संभावना है। इससे मत विभाजन की स्थिति कम हो सकती है, जो कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में मददगार साबित हो सकता है। यह फैसला आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका असर चुनाव परिणामों पर स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा।