उत्तराखंड: देवभूमि के दो और लाल शहीद, दो दिन में उत्तराखंड के चार जवान शहीद…

खबर शेयर करें

UTTARAKHAND NEWS: उत्तराखंड को यूं ही वीरों की भूमि नहीं कहा जाता है। यहां घर-घर में फौजी है जो भारत मां की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने को तैयार रहता है। पुछ में उत्तराखंड के दो दिन में उत्तराखंड के चार जवान शहीद हो गये है। अब पुंछ में ही आतंकवादियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो और लाल शहीद हो गये। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लाक के रामपुर खाड़ी गांव के रहने वाले सूबेदार अजय रौतेला और पौड़ी गढ़वाल जिले के पीपलसारी के नायक हरेंद्र सिंह शहीद हो गए। इससे पहले टिहरी जिले के राइफलमैन विक्रम सिंह और चमोली जिले के राइफलमैन योगंबर सिंह सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं।

जानकारी के अनुसार शहीद अजय रौतेला के छोटे भाई दीपक रौतेला टिहरी जिले के चम्बा में इंटर कालेज में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि अभी सेना की ओर से परिवार को आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन जम्मू से सूबेदार अजय रौतेला के साथियों ने फोन पर उन्हें इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शहीद अजय की पत्नी और तीन बेटे देहरादून के क्लेनमटाउन क्षेत्र में रहते हैं। जबकि बड़ा बेटा बीटेक कर चुका है, जबकि छोटे दोनों बेटे 12वीं में पढ़ रहे हैं। वे सभी गांव पहुंच चुके हैं। अभी अगस्त में ही अजय एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे। गांव में शहीद के घर पर सुबह से आसपास के गांवों के निवासियों का तांता लगा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page