उत्तराखंड: फिर एक सप्ताह बढ़ेगा कोविड कर्फ्यू , इस बार इन्हें मिलेंगी खोलने की छूट
Pahad Prabhat News: एक बार फिर उत्तराखंड में कोविड-19कर्फ्यू बढ़ाने की तैयारी है। इस बार भी एक सप्ताह के लिए कफ्र्यू बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा सरकार इस बार बाजार खोलने के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ शॉपिंग मॉल खोलने की भी छूट देने की तैयारी कर रही है लेकिन कोविड-19 कफ्र्यू को आगे जारी रखा जाएगा। सरकार मंगलवार को कफ्र्यू की नई गाइडलाइन लागू करेगी।
बता देंं कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद 10 मई से राज्य में प्रत्येक सप्ताह कोविड-19 कर्फ्यू को सरकार आगे बढ़ाती आ रही है। मंगलवार सुबह 6 बजे इस सप्ताह के कोविड-19 कफ्र्यू की समय अवधि समाप्त हो रही है लिहाजा 13 जुलाई तक कोविड-19 कर्फ्यू को बढ़ाए जाने की तैयारी है
सूत्रों की माने तो फिलहाल मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे, लेकिन शॉपिंग मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने को हरी झंडी मिल सकती है। इसके अलावा यूपी के रास्ते कुमाऊं गढ़वाल जाने वालों के लिए उपवास की व्यवस्था भी बरकरार रहेगीं।