उत्तराखंडः कोतवाली पहुंची महिला, बोली साहब…सिपाही मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा…
Roorki News: उत्तराखंड के रूड़की से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला कोतवाली पहुंची और एक सिपाही पर घर में घुसकर परेशान करने का आरोप लगाया। कहा कि साहब, सिपाही मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा। मुझे उससे छुटकारा दिलाओ। जिसके बाद तुंरत एक्शन में पुलिस ने सिपाही को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई है। आगे पढ़िए…
पूरा मामला सिविल लाइन कोतवाली का है। एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि काफी समय पहले रुड़की क्षेत्र निवासी पुलिस में तैनात एक सिपाही से उसकी मुलाकात हुई थी। वर्तमान मंे सिपाही पौड़ी जिले में तैनात है। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगी। जिससे उनके बीच नजदीकी बढ़ गई। बताया कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। महिला ने सिपाही की शिकायत सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने सिपाही से मामले के बारे में पूछताछ की तो दोनों ने संबंध समाप्त का फैसला लिया। आगे पढ़िए…
महिला ने आरोप लगाया कि रिश्ता समाप्त होने के बाद बुधवार को सिपाही जबरदस्ती उसके घर में घुस गया और उसे परेशान करने लगा। सिपाही फिर से रिश्ता रखने के लिए दबाव बनाने लगा। जब इसका विरोध किया तो धमकी देने लगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने सिपाही को कोतवाली बुला दिया। जिसके बाद कोतवाली में जमकर फटकार लगाई। उप निरीक्षक बारू सिंह चैहान ने बताया कि सिपाही को आगे से महिला को परेशान नहीं करने की हिदायत दी गई है।