उत्तराखंड: क्रॉसमिंटन में सोमेश्वर के गौरव ने जीता गोल्ड, उत्तराखंड की झोली में आये 17 पदक…

खबर शेयर करें

UTTARAKHAND NEWS: पहाड़ से एक के बाद एक प्रतिभाएं अपना हुनर के दम पर दुनियां भर में डंका बजा रहे है। विगत कुछ सालों से उत्तराखंड के पहाड़ों से लगातार प्रतिभावान खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे है। अब क्रिकेट, बॉलीवाल, दौड़ , चैस और दौड़ के बाद अब क्रॉसमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड का दबदबा रहा है। ग्रेटर नोएडा के गौर इंटरनेशनल स्कूल में अखिल भारतीय क्रॉसमिंटन संगठन-(AICO) द्वारा नेशनल क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की झोली में 17 पदक आये। जिसमें अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के गौरव आर्या ने गोल्ड जीतकर टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गौरव के गोल्ड जीतने के बाद उनके परिवार और उत्तराखंड क्रॉसमिंटन एसोशिएसन में खुशी का माहौल है।

रमेला डूंगरी के निवासी है गौरव आर्य

विगत 24 मार्च से 27 मार्च तक गुडग़ांव में नेशनल क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इन मैचों का आयोजन उत्तर प्रदेश के उप सचिव फांउडेशन के चेयरमैन बिलाल अहमद के नेतृत्व में हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने कुल 17 पदक जीते है। मूलरूप से सोमेश्वर के ग्राम रमेला डूंगरी निवासी गौरव आर्य ने गोल्ड पर कब्जा कर क्रॉसमिंटन में अपना दबदबा बनाते हुए उत्तराखंड का नाम रोशन किया। गौरव ने यह प्रतियोगिता अंडर -8 में जीती है। उनके पिता शिव राम आर्य उत्तराखंड क्रॉसमिंटन एसोशिएसन के उप सचिव के पद पर गुडग़ांव में कार्यरत है। उनकी माता हेमा देवी भी बच्चों को क्रॉसमिंटन की कोचिंग देती है। वहीं दूसरे बेटे प्रिंस आर्य ने भी सिल्वर और रजत पदक जीता है। इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। लोग लगातार उन्हें बधाई दे रहे है। एक बार फिर सोमेश्वर का नाम रोशन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पहाड़ में चक्कू गैंग का खौफ, तीन सदस्य गिरफ्तार…

बाजपुर ने जनिया ने किया दबदार प्रदर्शन

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की झोली में कुल 17 पदक आये जिसमें से एक गोल्ड जो गौरव के नाम रहा, जबकि 8 सिल्वर और 8 रजत पदक मिले है। इस प्रतियोगिता में पहली बार ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर से गई जनिया सलरिया ने चार पदक जीते। जिसमेंं तीन सिल्वर और एक रजत पदक शामिल है। जनिया सलरिया मूलरूप से बाजपुर के फौजी कालोनी निवासी है जो श्री दशमेश स्कूल की छात्रा है। सलरिया के पदक जीतने पर स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  Bank of India का FD पर स्पेशल ऑफर, मिल रहा 7.90 प्रतिशत का ब्याज...
Crossminton GOLD MEDAL GAORAV ARYA

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से गौरव आर्य, प्रिंस आर्य, प्रनेश, रियास, दाहिरा यादव, रिया, जनिया व हेमा आर्या ने प्रतिभाग किया। सभी विजयी खिलाडिय़ों को गृह मंत्रालय के संयुक्त उप निदेशक वी. मुथुकुमार कुमार ने सम्मानित किया। उत्तराखंड क्रॉसमिंटन एसोशिएसन के उप सचिव शिव राम आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी खिलाड़ी जिला और स्टेट लेबल पर चयन के बाद नेशनल स्तर पर खेलने आये थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *