उत्तराखंड: 97 साल के शेरदा डोली में पहुंचे मतदान देने, पेश की मिसाल

Uttarakhand News उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुए हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिला। उत्तरकाशी में 97 साल के बुजुर्ग मतदान डालने डोली में पहुंचे।
जिले के मालना गांव में वयोवृद्ध मतदाता शेर दास ने लोकतंत्र के प्रति अगाध आस्था की अनूठी मिसाल पेश की है। 97 साल के शेर दास को डोली में बिठा के पोलिंग बूथ तक पहुंचाया गया।