उत्तराखंड:पहाड़ में नदी किनारे मिली पुलिसकर्मी की पत्नी की लाश, दो बच्चों मां है मृतका…

खबर शेयर करें

BAGESHWAR CRIME NEWS: पहाड़ों से लगातार महिलाओं की मौत की खबरें इन दिनों आ रही है। पिछले सप्ताह ही दो महिलाओं की आत्महत्या की खबर बागेश्वर जिले से आयी थी। अब सरयू नदी के पास पुलिस को एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं विवाहिता की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। शव पुलिस में तैनात फालोवर की पत्नी का है।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर तुपेड़ गांव निवासी नीमा खेतवाल पत्नी नवीन खेतवाल का शव समण मंदिर के समीप सरयू नदी किनारे नदी से रेता-बजरी निकाल रहे स्थानीय लोगों ने देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को सबसे पहले अस्पताल पहुंचा लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani: पौड़ी निवासी रेनू की मौत की होगी जांच, डीएम वंदना ने किया समिति का गठन

बताया जा रहा है कि मृतका नीमा का पति पुलिस लाइन रुद्रपुर में फालोवर के पद पर कार्यरत है, उसके दो बेटे हैं। विगत रविवार को पति पूजा करने गांव आया था। जिसके बाद वह वापसी में नगर के कठायतबाड़ा में रहने वाली मृतका की बहन के घर पर उसे छोड़ गया था। आज सुबह लगभग 11 बजे वह घर से निकली थी। इसके बाद संदिग्ध हालत में उसकी लाश मिली। पुलिस मृतका का मोबाइल भी नहीं मिला। उसके नंबर पर कॉल की गई जिसमें घंटी जा रही लेकिन कोई उठा नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: सचिन तेंदुलकर पहुंचे पंतनगर, करेंगे बाबा नीम करौली के दर्शन

इस मामले में कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page