उत्तराखंडः बाइक सवार को घसीटता हुआ ले गया ट्रक, मृतक ने रास्ते में मांगी थी लिफ्ट…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Accident News: आये दिन सड़क हादसों की खबरेें आ रही है। पहाड़ से मैदान तक हर दिन लोग जान गंवा रहे है। काशीपुर के एनएच-74 पर धौलपुर के पास एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे के दौरान ट्रक बाइक को घसीटता हुआ ले गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने रुद्रपुर में ट्रक को पकड़ लिया। आगे पढ़िए…

जानकारी के अनुसार काशीपुर के बरखेड़ा निवासी आलम की दिनेशपुर के शिवपुर में हेयर ड्रेसर की दुकान है। बताया जा रहा है कि रविवार रात वह बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान शिवपुर निवासी अर्जुन राय उम्र 30 वर्ष ने आलम से लिफ्ट ली थी। दोनों बाइक से धौलपुर के पास एनएच पर पहुंचे थे कि काशीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि ट्रक में बाइक फंस गई। हादसे के बाद चालक ट्रक में फंसी बाइक को घसीटता हुआ कुछ दूर तक ले गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक को रुकवाकर पुलिस और 108 एंबुलेंस को घटना की सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट के 13 अहम फैसले, पुरानी पेंशन और वर्चुअल रजिस्ट्री को हरी झंडी…

मौके पर गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की कोशिश भी की थी। इसी दौरान चालक ट्रक लेकर रुद्रपुर की ओर से भाग निकला, जिसे पुलिस ने इंद्रा चैक पर पकड़ लिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। घायल आलम को परिजन इलाज के लिए काशीपुर ले गए हैं। आलम के पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के साथ परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *