उत्तराखंड: अल्मोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा पिथौरागढ़ का स्मैक तस्कर, ऐसे करता था सप्लाई

खबर शेयर करें

Almora News : एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद के युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशा तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए है। बता दे कि अल्मोड़ा पुलिस युवाओं का जीवन तबाह करने वाले नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।

अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी धारानौला (कोतवाली अल्मोड़ा) द्वारा चैकिंग के दौरान में लोधिया बैरियर से बिना मास्क के घूम रहे व संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति सौरभ चन्द्र कोहली पुत्र मदन लाल कोहली निवासी ग्राम पीलखो, पोस्ट ननोली थाना गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को चैक करने पर उसके कब्जे से अवैध स्मैक 06.41 ग्राम बरामद की। जिसकी कीमत करीब 64 हजार 100 रुपये मय इलैक्ट्रानिक तराजू के गिऱफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शाबास भुलाः आईपीएल में छा गया रामनगर का सोमांश, कैप्टेन और ब्रांड खिलाड़ियों के कर रहा इंटरव्यू

अरूण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि अभियुक्त हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था तथा स्मैक की छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर मुनाफे के लिए बेचने के फिराक में था, पकड़ में आने पर गिऱफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, उत्तराखंड में मोदी, शाह और हेमा मालिनी समेत 40 नाम

जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में अमरपाल (प्रभारी चौकी धारानौला), हिमांशु, नन्दन राम, विरेन्द्र गोले मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page