उत्तराखंड: गर्भवती महिला ने बच्चे को सड़क पर दिया जन्म, एक घंटे बाद आई एंबुलेंस

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अक्सर आपने गर्भवतियों के केस सुने और पढ़े होंगे, जहां सडक़ या वाहन न मिलने से बच्चे आधे रास्ते में ही जन्म जाते है। लेकिन हरिद्वार में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां देर रात एक गरीब गर्भवती महिला ने सडक़ पर ही बच्चे को जन्म दिया। इस दौरा बच्चे के पिता ने अपनी कमीज उतारकर बच्चे को ओढ़ाई। इसके बाद एम्बुलेंस को फोन किा तो वह एक घंटे बाद पहुंची।

मामला बिलकेश्वर रोड ब्लड बैंक के नजदीक का है। महिला का पति करता है। परिवार बिहार का रहने वाला है। वीडियो वायरल होने पर मामला चर्चाओं में आया। रात करीब 2.30 बजे का है। एंबुलेंस के पहुंने के बाद जच्‍चा-बच्‍चा को महिला राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप निगम के अनुसार सुबह उन्होंने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें वह बिल्कुल स्वस्थ है। बताया कि बेहद गरीब परिवार के हैं । उनके पास कोई कागजात भी नहीं है। अस्पताल की ओर से बच्चे का वैक्सीनेशन आदि करा दिया गया है। मजदूर परिवार का यह सातवां बच्चा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हमारा घर राहुल गांधी का घर: सुमित ह्रदयेश, भाजपा पर लगाए ये आरोप...
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *