उत्तराखंड: रक्षाबंधन के दिन घर पर मिली भाई की लाश, बहन हुई बदहवास

खबर शेयर करें

RUDRAPUR CRIME NEWS: रक्षाबंधन को भाई-बहन का पवित्र त्योहार मना जाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। बहन उसके लंबी आयु की दुआं करते हुए राखी उसकी कलाई में बांधती है। लेकिन अगर उसी दिन भाई की मौत की खबर मिले तो उस बहन पर क्या गुजरेंगी। यह तो एक बहन ही अच्छे से जान सकती है। ऐसा ही मामला रुदपुर में आया। जहां राखी के दिन एक भाई ने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

जानकारी के अनुसार मूलरूप से शिवपुरी मोहल्ला, मीरगंज, बरेली निवासी राजीव गिरी ने ट्रांजिट कैंप के जनपद इनक्लेव में मकान बनाया है। वह कई साल से पत्नी छाया गोस्वामी और दो बेटों के साथ रह रहे हैं। रविवार को राजीव गिरी और उनका पुत्र अरुण कहीं गए हुए थे। रक्षा बंधन में उनकी बेटी नीतू मायके आई हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

इस दौरान दोपहर बाद नीतू अपनी मां छाया के साथ आजादनगर, ट्रांजिट कैंप में रहने वाले मामा के घर चली गई। घर में राजीव गिरी के20 साल का पुत्र अनिकेत उर्फ विशाल गिरी गोस्वामी अकेला था। इस दौरान अनिकेत ने कमरें में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन इसकी खबर किसी को नहीं लगी। जब रात को अनिकेत की मां और बहन घर पहुंची तो उसे लटका देख उनके होश उड़ गए। घर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, शहरों में कोहरे की दस्तक

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर ट्रांजिट कैंप के एसआई प्रदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसआई प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।