उत्तराखंड: अंधेरे में टिहरी झील में समाई कार, तीन लोग लापता…

खबर शेयर करें

UTTARAKASHI ACCIDENT NEWS: पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। लंबे समय से हादसों का सिलसिला चला रहा है। लेकिन इसके बावजूद थोड़ी सी सावधानी नहीं बररते है। अब एक कार स्यांसू पुल के पास अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समाई। इस दौरान अचानक हुए हादसे में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर राजस्व, धरासू पुलिस के साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।

हादसा शुक्रवार शाम की देर शाम करीब पौने आठ बजे हुआ। चिन्यालीसौड़ स्यांसू मोटरमार्ग पर स्यांसू पुल से 100 मीटर पहले चिन्यालीसौड़ की ओर एक मारुति आल्टो कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में गिर गई। कार में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिनके नाम शीशपाल पुत्र नामालूम निवासी स्यांसू टिहरी गढ़वाल, सोनू पुत्र नामालूम निवासी सुनारगांव टिहरी गढ़वाल तथा शेर सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ल्वारखा टिहरी गढ़वाल बताए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: सदानंद दाते बने NIA के नए DG, पढ़िए IPS के डीजी बनने का सफर

राहगीरों की माने तो कार में तीन से चार लोग सवार थे। इस मामले में क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक दीपेंद्र चौहान ने बताया कि कार हादसे में टिहरी बांध की झील मे डूबे लोगों के बारे में अभी ठोस जानकारी नहीं मिली, फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं कार की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page