उत्तराखंड: CLAT में उत्तराखंड के हर्षित ने बजाया डंका, ऑल इंडिया में मिली चौथी रैंक

खबर शेयर करें

Dehradun News: देवभूमि के युवा लगातार उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे है। देश के कई बड़ी परीक्षाओं में अपना डंका बजा रहे है। क्लैट के परिणाम में देहरादून के हर्षित गुप्ता ने आल इंडिया टाप फाइव में जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल की है।

बता दे कि क्लैट के जरिए 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलता है। कई निजी संस्थान भी क्लैट के रैंक पर दाखिला देते हैं। ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल करने वाले जाखन निवासी हर्षित गुप्ता ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी है। जिसका परिणाम अभी नहीं आया है। उनके पिता सतपाल गुप्ता आर्डनेंस इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग में फैकल्टी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani: पौड़ी निवासी रेनू की मौत की होगी जांच, डीएम वंदना ने किया समिति का गठन

उनकी मां ऋतु गुप्ता गृहिणी हैं। कॉमर्स के छात्र हर्षित बताते हैं कि उन्हें वाद विवाद, समसामयिक विषयों के अध्ययन में रुचि है। वह परंपरागत करियर नहीं चुनना चाहते थे। कहा कि विधि क्षेत्र में उनकी रुचि 11वीं कक्षा में हुई। जिसपर उन्होंने क्लैट की तैयारी की। वह पहले ही प्रयास में सफल हुए और रैंक भी अच्छी मिली। इस रैंक में उन्हें शीर्ष के विधि विश्वविद्यालय एनएलएस बेंगलुरु में दाखिला मिल जाएगा। हर्षित की बड़ी बहन ईशा एमबीबीएस कर रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page