उत्तराखंड: क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप में हेमा आर्य, मो शान और मो अकाव ने जीते गोल्ड…

खबर शेयर करें

Uttrakhand News: क्रॉसमिंटन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश-सीएयूपी द्वारा 25 से 26 मार्च 2023 तक इंडस वैली पब्लिक स्कूल नोएडा में ऑल इंडिया नेशनल क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हेमा आर्य, मो. शान और मो. अकाव ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस मौके पर जानकारी देते हुए उत्तराखंड क्रॉसमिंटन महासचिव एसआर आर्य ने बताया कि अंडर 12 एकल बालक वर्ग में खेले गये मुकाबले में प्रणेश को कांस्य, गौरव आर्य रजत पदक मिला जबकि अंडर-12 बालिका वर्ग एकल में आद्या सलारिया ने कांस्य पदक जीता। वहीं अंडर-15 बालिका एकल में रियाह ने सिल्वर और जान्या सलारिया ने कांस्य, अंडर-18 बालक वर्ग में मो शान और मो अकाव ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा।

Ad
देखिए क्रोसमिंटन गेम

इसके अलावा अंडर-18 बालिका और बालक मिक्स डबल्स में मो अकाव और जान्या सलारिया ने कांस्य पदक जीता। वहीं महिला एकल 40 प्लस में हेमा आर्य ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। साथ ही टीम इवेंट में मो शान और मो अकाव को कांस्य पदक मिला है। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य संदीप सलारिया, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, उत्तराखंड द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(दुःखद)-नदी में नहाते समय अल्मोड़ा के दो युवकों की डूबने से मौत

एसआर आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों में विगत कुछ सालों से इस खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। लगातार नई प्रतिभाएं इस खेल में उभरकर सामने आयी है। आगामी अप्रैल माह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। और नेशनल मई 2023 में उत्तराखंड के बाजपुर स्थित श्री दशमेश स्कूल उत्तराखंड क्रॉसमिंटन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि अगर उत्तराखंड से इस क्रॉसमिंटन प्रतियोगिता में कोई खिलाड़ी प्रतिभाग करना चाहता है तो वह मोबाईल नंबर 9910122413, 7011174944 और 9899376900 पर संपर्क कर सकता है। जहां से उन्हें पूरी जानकारी मिल जाएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।