उत्तराखंड: हथौड़ा लेकर तोडऩे लगा एटीएम, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Rurkee: एटीएम से चोरी की घटनाएं आपने सुनीं होगीं। लेकिन रुडक़ी डिफेंस कालोनी के पास स्थित एक एटीएम कक्ष में घुसकर एक चोर ने हथौड़े से एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसके बाद वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पिछले दो दिन से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक डिफेंस कालोनी के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में रात के समय मौका पाकर घुस जाता है। आरोपी युवक हथौड़े से एटीएम तोडऩे का प्रयास करता है, लेकिन इसी बीच बैंक का सायरन बज जाता है। इस दौरान सायरन की आवाज सुनकर आरोपी सकपका जाता है। इसके बाद वह वहां से फरार हो जाता है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो पुलिस को भी मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News: आज से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 जून का बताया गया है। पुलिस से भी इस मामले में शिकायत की गई है। पुलिस को भी यह वीडियो मिला है। सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फुटेज में दिख रहे आरोपित को पहचान कर उसकी धरपकड़ की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page