उत्तराखंडः (अच्छी खबर)- शिक्षा विभाग में 4500 पदों पर होगी भर्ती, पढ़िए पूरी खबर…

खबर शेयर करें

Dehradun News: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। जल्द शिक्षा विभाग में 4500 पदों पर भर्ती होने जा रही है। वित्त विभाग ने सीएम छात्रवृत्ति योजना, क्लस्टर स्कूल समेत शिक्षा विभाग की चार अहम योजनाओं को मंजूरी दे दी। जिसके बाद 4500 पदों पर भर्तियों की राह खुल गई है। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव-वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। आगे पढ़िए…

बता दें कि सीएम छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा छह से 12 तक के छात्र आएंगे। इन्हें 600 से 2500 रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर उनकी जगह पर्याप्त शिक्षक-संसाधनों से लैस क्लस्टर स्कूल तैयार करने की योजना को मंजूरी दी गई। वहीं बीआरपी 285 व सीआरपी के 670 पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे। इस पर जानकारी देते हुए डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स के आधार पर चतुर्थ श्रेणी के तीन हजार पद भरने की अनुमति वित्त विभाग ने दे दी है।

Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।