उत्तराखंड: (शाबास भुला)-एक और पहाड़ी की बॉलीवुड में एंट्री, फिल्म आईक्रीम में बतौर अभिनेता नजर आयेंगे पिथौरागढ़ के वीरेन

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Pithoragadh: उत्तराखंड में लगातार प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा दिखा रही है। हाल में कई युवाओं ने सेना में शामिल होकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अब एक और युवा ने बॉलीवुड जगत में कदम रख दिया है। जी हां जिले पिथौरागढ के छोटे से कस्बे बलुवाकोट निवासी वीरेन सिंह (Actor Viren) ने बॉलीवुड में कदम रखकर बड़ा मुकाम हासिल किया है। हिंदी फिल्म आइसक्रीम में बतौर मुख्य अभिनेता (Actor Viren) उनकी बॉलीवुड में इंट्री हो गई है। वीरेंद्र की इस उपलब्धि पर पिथौरागढ़ ही नहीं पूरे उत्तराखंड में खुशी का माहौल है।

मूलरूप से बलुवाकोट गांव के गोपाल सिंह के पुत्र वीरेन सिंह (Actor Viren) तीन वर्ष पूर्व मुंबई गए थे। वहां मॉडलिंग के साथ उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया। अपने बेहतर अभिनय के दम पर बॉलीवुड में भी अपना स्थान बना लिया। अबअ बॉलीवुड में उन्हें आइसक्रीम फिल्म में बतौर लीडिंग एक्टर (Actor Viren) का किरदार मिला। इस फिल्म में वह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।

अभिनेता वीरेन (Actor Viren) ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। दीवाली से पहले यह फिल्म रिलीज हो जाएगी। इस उपलब्धि से बलुवाकोट, धारचूला के साथ पूरे पिथौरागढ़ जिला व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।