उत्तराखंड: सीएम धामी ने सपरिवार मनाया “फूलदेई” त्यौहार, गाया ‘फूलदेई छमा देई, जतुक देला, उतुक सई गीत…

खबर शेयर करें

Dehradun News: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड के लोकपर्व “फूलदेई” को हर्षोल्लास से मनाया। उन्होंने प्रदेशवासियों को फूलदेई के त्योहार की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में रंग बिरंगे परिधानों में बच्चों ने देहरी में फूल व चावल बिखेरकर पारंपरिक गीत ‘फूलदेई छमा देई, जतुक देला, उतुक सई,फूलदेई छमा देई, दैणी द्वार भर भकार’ गाते हुए त्योहार की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आज प्रदेश भर में फुलदेही का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही बच्चों में जोश और उत्साह देखने को मिला। छोटे छोटे बच्चे हाथों में फूलों की टोकरी लेकर घर घर पहुंचे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।