उत्तराखंड: (बड़ी खबर)- नकली नोटों के साथ हल्द्वानी निवासी युवक गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था कारोबार

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News: गुरुवार की शाम चैकिंग के दौरान आइटीआइ टनकपुर के पास मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को एक लाख पांच हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि वह नकली नोट हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से लाया था और उन्हें टनकपुर में असली के भाव में चलाने की फिराक में था।

जानकारी देेते हुए थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस टीम आइटीआइ के पास पहुंची और संबंधित व्यक्ति को पकडऩे के लिए जाल बिछा दिया। मोटर साइकिल संख्या- यूके 06एयूए 5310 को रोककर चैकिंग की गई तो वाहन चालक मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली निवासी ग्राम पंडरी वार्ड चार, सितारगंज ऊधमसिंह नगर के पास से एक लाख पांच हजार रुपये की नकली करेंसी बदामद हुई। जिसमें 100 रुपये के नोटों की सात गड्डियों में 68 हजार रुपये, 500 रुपये की एक गड्डी में 37 हजार रुपये थे। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Loksabha News: भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने किया नामांकन, सीएम धामी समेत ये दिग्गज रहे मौजूद

वह नकली नोट अपने साथी नितिन राठौर निवासी वार्ड नंबर 17, गली नंबर नौ रामपुर रोड हल्द्वानी से लाया था। जिसे टनकपुर क्षेत्र में असली नोटों के भाव में चलाने की तैयारी कर रहा था। इससे पूर्व भी वह नकली नोटों को जनपद उधम सिंह नगर, चम्पावत व अन्य क्षेत्रों में असली के भाव में चला चुका है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, एसओजी प्रभारी वीरेन्द्र रमौला, उपनिरीक्षक योगेश दत्त, कांस्टेबल मतलूब खान, राकेश रौंकली, मनोज बैरी, दीपक प्रसाद, शाकिर अली और कांस्टेबल विजय कुमार शामिल थे।1

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page