उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-अब हर दिन बाजार खोले जाने पर विचार, सीएम तीरथ से प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने की मुलाकात

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Uttarakhand: लॉकडाउन को लेकर उत्तराखंड से अच्छी खबर आ रही है। गाइडलाइन के अनुसार सरकार अब प्रदेश में हर दिन बाजार खोलने पर विचार कर सकती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बाजार खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिले। कौशिक अनुसार मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर एक-दो दिन में निर्णय हो सकता है। ऐसे में हजारों व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट सकती है।

tweet madan koshisk

प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि सरकार के अथक प्रयास और व्यापारियों सहित अन्य वर्गों के सहयोग से ही कोरोना की रफ्तार पर अंकुश लगा और केस भी कम हुए, लेकिन बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों के सामने भी आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। वहीं जब केस बढ़ रहे थे तो व्यापारियों ने खुद ही आगे आकर बाजार बंद करने की पहल की। अब व्यापारी मार्केट खोलने की लगातार मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, उत्तराखंड में मोदी, शाह और हेमा मालिनी समेत 40 नाम

कौशिक ने कहा कि कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजार खोल दिए जाएं। नियमित बाजार खुलने से अनावश्यक भीड़ भी नहीं होगी और लोगों व व्यापारियों को भी सहूलियत मिलेगी तो कोरोना संक्रमण पर भी अंकुश लगेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page