उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-चौखुटियां में पूर्व सैनिक ने की पत्नी की हत्या, हत्याकांड से सहमा गांव

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Almora: पहाड़ों में अपराधों की संख्या हर दिन बढ़ती जा ही है। बीते दिनों ओखलकांडा मेंं एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अब एक और ऐेसा ही मामला सामने आया है। इस घटना अल्मोड़ा जिले की है। अब चौखुटिया ब्लॉक के महाकालेश्वर पट्टी के छाना गांव में एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड दे मारी। महिला की हालात गंभीर होने के बाद कुछ पलों में उसने दम तोड़ दिया। हत्यारोपी पूर्व सैनिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि वारदात रविवार देर शाम की है। चौखुटियां के छाना गांव निवासी पूर्व सैनिक 64 वर्षीय प्रयाग सिंह बिष्ट का अपनी पत्नी 57 वर्षीय देवकी देवी के साथ बहस हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। बिना बताए घर से इधर उधर घूमने पर प्रयाग सिंह ने उसे डांटा ऐसे मेेंं देवकी देवी उल्टा पति पर ही बिफर पड़ी। इसके बाद खेत के पास दोनों में बहस हो गई। इस बीच पति आपा खो बैठा। उसनेे पास ही रखी लोहे की रॉड उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारी। रॉड से लगते ही महिला मौके पर ही गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News: भाजयुमो नगर मंत्री के होली कार्यक्रम में जमकर थिरके लोग

मौके पर हो-हल्ला हो गया। आनन-फानन मेें महिला को लहूलुहान हालात में घर पर लाया गया। जहां थोड़ी देर में उसे दम तोड़ दिया। रात में मामले की जानकारी किसी को नहीं दी गई। सोमवार को मृतका के पुत्र योगेश सिंह ने थाने में सूचना के साथ ही पिता के खिलाफ तहरीर दी। योगेश की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गये। जिसके बाद एसओ अशोक कांडपाल पुलिस टीम केे साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News: नानकमत्ता में गुरुद्वारा साहिब कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या, बाइक सवारों ने मारी गोली

पुलिस ने कमरे में रखा शव कब्जे में लिया। शव को रानीखेत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद कर ली गई। पुलिस ने मौके से पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर शाम को हत्या का मुकदेमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page