उत्तराखंडः इस दिन से बदलेगा मौसम, छायेंगे बादल बर्फबारी की संभावना…
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में मौसम बदलेगा और कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। पहाड़ों पर बर्फबारी का भी दौर जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, फिलहाल अगले कुछ दिन प्रदेश में वर्षा के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। शुष्क मौसम के कारण ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में पारा सामान्य रह सकता है। सोमवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल विकसित हो सकते हैं।