उत्तराखंड: आहा रे मेरो पहाड़, बर्फ की सफेद चादरें से ढके नैनीताल, रानीखेत, कौसानी और मुनस्यार…

खबर शेयर करें

UTTARAKHAND NEWS: मौॅसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई थी। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में जहां बारिश हुई वही पहाड़ों में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। आज नैनीताल, रानीखेत, कौसानी और मुनस्यारी समेत कई पर्यटक स्थालों पर जमकर हिमपात हुआ है। नैनीताल में बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चहरे खिल उठे। पार्किंग में खड़े वाहनों पर बर्फ की चादर बिछ गई।

वही अल्‍मोड़ा जिले के रानीखेत, सल्ट और मानिला में पहला हिमपात हुआ है। बर्फबारी की खबर सुनते ही पर्यटक मानिला, डोटियाल, कटपतिया, दूधोड़ी, इकूखेत आदि स्थलों पर पहुंचने लगे है। चम्पावत जिले लोहाघाट, पाटी एवं बाराकोट विकास खंड में ऊंची चोटियां कुछ ही देर में बर्फ से लकदक हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page