UKSSSC: उत्तराखंड में समूह-ग के 1778 पदों निकली भर्ती…

खबर शेयर करें

UKSSSC Recruitment Latest News: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने समूह ग के 1778 पदों पर भर्ती निकाल दी है। राज्य में एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 1544 पद हैं।आयोग के मुताबिक, सहायक अध्यापक (एलटी) कुमाऊं मंडल में 758 और गढ़वाल मंडल में 758 पद मिलाकर कुल 1544 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए संबंधित विषय में 12वीं, ग्रेजुएशन के अलावा बीएड या एलटी डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक रखी गई है। इसके लिए 22 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। परीक्षा तिथि आयोग बाद में जारी करेगा।

आयोग ने वन विकास निगम में वन स्केलर के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है। आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए 18 मार्च से आठ अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग परीक्षा तिथि बाद में जारी करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आवारा पशुओं को पकड़ने में लापरवाही बरत रहा नगर निगमः भूपेश बिष्ट

आयोग ने विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 34 पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती के लिए 19 मार्च से 09 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 से 15 अप्रैल तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इसकी परीक्षा जून माह में प्रस्तावित है।

Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।