Uttarakhad Govt Job: इस विभाग में जल्द होगी 1383 पदों पर भर्ती, शासन को भेजा प्रस्ताव…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Govt Job: प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों के 1383 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने खाली पदों का आरक्षण रोस्टर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से वर्षवार मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

नर्सिंग कोर्स करने वाले प्रशिक्षित युवा लंबे समय से राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर चिकित्सा शिक्षा विभाग एक बार के लिए वर्षवार मेरिट पर नर्सिंग अधिकारी पदों पर चयन करने के लिए शासन से शासनादेश जारी हो चुका है। राजकीय मेडिकल कॉलेज दून हल्द्वानी, अल्मोड़ा, श्रीनगर में खाली नर्सिंग अधिकारी पदों के आरक्षण रोस्टर को शासन की मंजूरी मिलने पर भर्ती प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Govt Job: उत्तराखंड में समूह "ग" के 4405 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन की मंजूरी मिलने पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।