SIM Card New Rule: मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी खबर, सिम कार्ड के नए नियम हो रहे लागू

खबर शेयर करें

SIM Card New Rule: मोबाइल सिम कार्ड के नए नियम नियम जारी कर दिए गए हैं। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से बीते 15 मार्च 2024 को नए नियम को जारी कर दिया गया है, जो 1 जुलाई 2024 से देशभर में लागू हो जाएंगे। ट्राई का कहना है कि नियमों में बदलाव करने से फ्रॉड की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। हालांकि इससे आम यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ाः पहाड़ में ज्वैलरी शॉप से चुराया सोने का लॉकेट, अन्तर्राज्यीय गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार

नए नियमों के तहत, मोबाइल यूजर्स ने हाल ही में अपने सिम कार्ड स्वैप किया है, तो वो अपना मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं कर पाएंगे। बता दें कि सिम की अदला-बदली की सिम स्वैपिंग कहा जाता है। सिम स्वैपिंग सिम कार्ड खो जाने या फिर उसके टूट जाने पर होती है। ऐसा होनो पर आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से अपना पुराना सिम बदलकर नया सिम लेने के लिए कहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-कल सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा, देखिए पूरा कार्यक्रम

ट्राई के नए नियम के मुताबिक सिम स्वैप कराने के बाद कम से कम 7 दिन तक आप अपना नंबर दूसरे नेटवर्क पर ट्रांसफर नहीं करा पाएंगे. अगर ग्राहक ने पिछले 7 दिनों में सिम बदली है तो टेलीकॉम कंपनियां उसे यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) जारी नहीं कर सकेंगी. यूपीसी कोड वह कोड होता है जिसकी मदद से ही आप अपना मोबाइल नंबर दूसरे नेटवर्क पर ट्रांसफर करा सकते हैं. ये सात दिन का इंतजार इसलिए जरूरी है ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपके नाम पर नई सिम न ले ले. 

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।