Uttarakhand: दो अप्रैल को तराई में पीएम मोदी तो तीन को पहाड़ में होगी नड्डा की जनसभा

खबर शेयर करें

Lok Sabha Election Date 2024: भाजपा ने उत्तराखंड में अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में अब पार्टी के सूत्र बताते है कि आगामी दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के रुद्रपुर में जनसभा करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पीएम की जनसभा तय होने की पुष्टि की है। भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

वही बताया जा रहा है कि तीन अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभाएं भी पिथौरागढ़ व विकासनगर में जनसभा करेंगे। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी समेत कई नेता कुमाऊं और गढ़वाल में अपनी जनसभएं करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(गजब)-निजी स्कूल में बच्चों की फीस के 1.09 करोड़ रुपये डकार गई महिला क्लर्क, अब हुई गिरफ्तार

पीएम के बाद गढ़वाल सीट पर योगी आदित्यनाथ की भी जनसभाएं होंगी। इनके अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी की जनसभाएं भी दोनों चुनाव क्षेत्रों में कराने पर विचार हो रहा है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों, कैबिनेट मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों को भी स्टार प्रचार बनाया है। पांचों सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी कम से कम अपने चुनाव क्षेत्रों में इन सभी नेताओं की जनसभाएं कराने जाने के लिए जोर लगा रहा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।