नैनीतालः बाबा नीम करौली के नाम पर दान की अवैध वसूली और प्रसाद का मामला, मंदिर प्रबंधन हुआ सख्त…

खबर शेयर करें

Nainital News: विश्व प्रसिद्ध कैंचींधाम के नाम पर दान की अवैध वसूली और फर्जी प्रसाद वितरण का आरोप लगाते हुए मंदिर प्रबंधन ने सखत हुआ है। मंदिर ट्रस्ट के सचिव ने कहा कि मंदिर किसी से कुछ नहीं मांगता है, वो पहले इन गलत काम करने वालों को समझाएंगे और इसके बाद पुलिस और कानूनी कार्यवाही करेंगे। पूरी खबर आगे पढ़े…

बता दें कि कैंचीं धाम मंदिर में पिछले कुछ दिनों से अपराधियों नजर पड़ गई है। आरोप है कि मंदिर के गेट, सीडी और पुलिया पर मंदिर के नाम पर दान मांगने के लिए नकली रसीद बुक लेकर अवैध वसूली शुरू की है। इतना ही नहीं ये मंदिर का प्रसाद बांटने के नाम पर भक्तों और यात्रियों को धोखा देते हैं और भंडारे के नाम पर रुपये वसूलते हैं। इसकी शिकायत मिलने पर मंदिर ट्रस्ट अब सख्त हुआ। उन्होंने ऐसे अपराधियों को मंदिर परिसर से बाहर कर ऐसी हरकतों से बाज आने को कहा। मंदिर प्रबंधन ने ये भी आरोप लगाया कि ये लोग वेबसाइट अकाउंट बनाकर भोली-भांली जनता से रुपये ऐंठ रहे हैं। पूरी खबर आगे पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गजराज ने इन वार्डो में की जनसभाएं, बोले सोच समझकर करें वोट

मंदिर ट्रस्ट के सचिव आलोक चोपड़ा ने बताया कि मंदिर की तरफ से मंदिर के भीतर ही प्रसाद वितरित किया जाता है और मंदिर प्रबंधन या मंदिर से जुड़ा कोई भी व्यक्ति मंदिर के लिए या उसके नाम पर रुपये नहीं मांगते हैं। ये लोग मंदिर से किसी भी तरह से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मंदिर की सेवा या व्यवस्था के लिए लोग खुद ही दान देकर जाते हैं जिससे मंदिर की सभी व्यवस्थाएं चलती हैं। उनका कहना है कि मंदिर के नाम पर किसी को कुछ न दें।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।