नैनीताल: ओखलकांडा ब्लॉक में अतिथि शिक्षकों को नहीं मिला चार माह का वेतन, शिक्षकों में भारी रोष…

खबर शेयर करें

NAINITAL NEWS: ओखलकांडा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व वर्तमान में नैनीताल जिला अध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि ओखलकांडा ब्लॉक में अतिथिशिक्षकों के चार माह के वेतन में कटौती की गई है। जबकि पूरे कुमाऊँ में सभी अतिथि शिक्षकों को नियमित मानदेय का समय पर भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को 15 हजार रुपये मासिक के अनुसार मानदेय दिया जाता था। कम मानदेय के बावजूद भी शिक्षकों पूर्ण कार्य किया। अब उनके मानदेय में कटौती की गई है। जबकि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान सरकार ने किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती न करने के आदेश दिये थे। लेकिन इसके बावजूद ओखलकांडा ब्लाक में पिछले वर्ष जून माह व इस वर्ष जनवरी, मई व जून माह के मानदेय काट दिया गया।

उन्होंने कहा कि ओखलकांडा ब्लॉक पर अतिथि शिक्षक मानदेय न मिलने का मामला सभी के संज्ञान में है लेकिन कोई भी अधिकारी कार्यवाही को तैयार नहीं है। ऐसे में शिक्षकों का मनोबल टूट रहा है। जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने अतिशीघ कटौती वाले मानदेय के भुगतान करने की माँग की। उन्होंने कहा कि मानदेय न मिलने से अतिथि शिक्षकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अगर उनके काटे गये मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है तो अतिथि शिक्षकों को न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page