हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेल दिवस पर इम्पीरियम स्कूल में हुई मैराथन दौड़

हल्द्वानी। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में इम्पीरियम विद्यालय में मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मैराथन का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्या (नाम) द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ में विद्यार्थियों ने खेल भावना, उत्साह और जोश का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर निर्धारित मार्ग पर यह मैराथन संपन्न हुई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं बल्कि अनुशासन, धैर्य और टीम भावना भी विकसित करते हैं।”
विजेताओं को विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण और विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही।






















