LIC Jeevan Azad Policy: लोगों को भायी LIC की ‘जीवन आजाद’ पॉलिसी, जानिए इसके फायदे…
LIC Jeevan Azad Policy: एलआईसी जीवन आजाद बीमा भारतीय जीवन बीमा निगम ने 19 जनवरी 2023 को एक नई बीमा शुरू की है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने एलआईसी जीवन आज़ाद नई बीमा की शुरुआत की. इस बीमा योजना के तहत सुरक्षा और बचत के दोहरे लाभ मिलता है. पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में यह योजना नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ देगी. इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर (Sum Assured) दिया जाता है. साथ ही कई और लाभ भी एलआईसी जीवन आजाद योजना के तहत दिए जाते हैं.
LIC Jeevan Azad योजना के तहत के तहत कम से कम 2 लाख रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लाभ दिया जाता है. यह पॉलिसी 15 से 20 सालों के लिए ली जा सकती है. अगर आप एलआईसी आजाद योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं तो आपकी उम्र 90 दिन से लेकर अधिकतम 50 साल की होनी चाहिए. यानी कि 90 दिन के बच्चे के नाम से भी यह पॉलिसी ली जा सकती है. इसके साथ ही आप 50 साल के हैं तो भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
प्रीमियम पेमेंट के तहत टर्म कैलकुलेट माइनस 8 वर्ष पर की जाती है. इसका मतलब है कि अगर आप 20 साल का प्रीमियम चुनते हैं तो (20-8) यानी 12 साल तक एलआईसी जीवन आजाद के तहत प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस योजना के तहत आप प्रीमियम का भुगतान सालाना, छमाही, तिमाही या मंथली आधार पर जमा कर सकते हैं. दरअसल, एलआईसी की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जीवन आजाद (प्लान नंबर 188) में निवेश कर सेविंग के साथ गारंटी रिटर्न बीमा हासिल कर सकते हैं. इस प्लान के तहत यदि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होती है तो पूरी राशि परिजनों को मिलेगी, जो वार्षिक जमा की गई रकम से 7 गुना अधिक हो सकती है.