Kumaoni Song: सोमेश्वर की सुंदरता को लोगों तक पहुंचायेंगे लोकगायक महेश कुमार, Coming Soon गीत बौरारो पट्टी मा…
Kumaoni Song Mahesh Kumar: एक बार फिर उत्तराखंड के सुपर स्टार लोकगायक महेश कुमार अपना नया गीत लेकर आ रहे है। इससे पहले महेश कुमार कई सुपरहिट गीत दे चुके है। अब उनका एक और नया गीत बैरारो पट्टी मा आ रहा है। जो लोगों को खूब पसंद आयेगा। महेश कुमार लगातार पहाड़ की संस्कृति को आगे बढाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे है।
सोमेश्वर घाटी का गायकी सुंदर वर्णन
पहाड़ प्रभात से विशेष बातचीत में लोकगायक महेश कुमार ने बताया कि उनका नया गीत बौरारो पट्टी मा आ रहे है, जो उनके चैनल एमकेएलआर से आयेगा। इस गीत को गोपाल खड़ाई ने लिखा है जबकि सागर शर्मा ने संगीत दिया है। इस गीत की खासियत है कि यह गीत सोमेश्वर घाटी के ऊपर लिखा गया हैं। सोमेश्वर घाटी की खूबसूरती यहां के मंदिर और कौतिक और पर्यटक स्थलों को सुंदर व्याखान किया गया है। लोदघाटी से मानसारी नाला चौड़ा और मनान से कौसानी-चनौदा तक का ऐसा सुंदर वर्णन गायकी के माध्यम से पहली बार किया गया है, यह गीत सोमेश्वर की जनता को ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के दर्शकों को पसंद आयेगा।
14 मार्च को होगा रिलीज
लोकगायक महेश कुमार लगातार अपनी गायकी के माध्यम से दिन-प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छूं रहे है। बचपन से गायकी के शौक ने आखिरकार महेश कुमार को एक बड़े सुपरस्टार लोकगायक के तौर पर निखार लाया। उनके लगातार हिट गीतों ने उन्हें सुपरस्टार की श्रेणी में काबिज कर दिया। यह गीत उनके चैनल महेश कुमार एलआरएस से 14 मार्च को रिलीज होगा।