Govt Job: 12वीं पास के लिए 4197 पदों पर भर्ती शुरू, आज से करें आवेदन…
Govt Job 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कि ओर से जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 4197 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर कल से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, कुल 4197 पदों में कुल 3552 पदों पर जूनियर असिस्टेंट और 645 पदों पर लोअर डिवीजन ग्रेड 2 की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पूरे 1 महीने का समय दिया जाएगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए. आवेदन करने समय एजुकेशनल सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अपने साथ रखें. इसके अलावा स्कैन की हुई फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की फोटो भी चाहिए. इन सभी दस्तावेजों के बिना आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. पहले पेपर में सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित सबजेक्ट्स से सवाल किए जाएंगे. दूसरे पेपर में सामान्य हिंदी और इंगलिश भाषा के सबजेक्ट्स से सवाल पूछे जाएंगे. वहीं इस परीक्षा में पास सभी उम्मीदवार को कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा.