Job Alert 2023: HPCL में निकली भर्ती, 18 सितंबर तक करें आवेदन…

खबर शेयर करें

HPCL Recruitment 2023: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मैकेनिकल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस समय आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS हल्द्वानी ने प्रज्ज्वलित की वार्षिक खेल प्रतिभा की लौ

भर्ती अभियान के तहत मैकेनिकल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर और अन्य पदों के लिए 276 नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह है कि फॉर्म गलत न भरें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने किया जीते हुए पार्षदों का स्वागत

यूआर, ओबीसीएनसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपया है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। एग्जाम सहित अन्य जानकारी अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड ई-मेल के जरिए दी जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे वही ई-मेल आई़डी या फोनकर नंबर फॉर्म में दें, जो प्रयोग में हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।