IPL 2024: ‘द फिनिशनर’ दिनेश कार्तिक, 10 गेंदों में पलटी हारी हुई बाजी

खबर शेयर करें

RCB vs PBKS 2024: 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली का विकेट गिरता है। चिन्नास्वामी में हंसते-खेलते दिख रहे फैन्स के चेहरे उतर जाते हैं। आरसीबी को हार का डर सताना शुरू कर देता है, क्योंकि अब अगले चार ओवर में 47 रन की दरकार थी और क्रीज पर कोई भी सेट बल्लेबाज नहीं था। कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरते हैं ‘द फिनिशनर’ दिनेश कार्तिक।

कार्तिक आईपीएल 2024 के छठे मैच में सिर्फ 10 गेंदों का सामना करते हैं, लेकिन इन गेंदों पर वो बल्ले से ऐसा धमाल मचाते हैं कि मैच का रुख पलट रख देते हैं। आरसीबी की टीम हारी हुई बाजी को जीतने में सफल रहती है, तो पंजाब के हाथ लगती है सिर्फ मायूसी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडःसीएम धामी ने की भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी उषा से भेंट

दिनेश कार्तिक के क्रीज पर आते के साथ ही अनुज रावत भी पवेलियन की ओर चल पड़ते हैं। कार्तिक को नए बल्लेबाज के रूप में महिपाल लोमरोर का साथ मिलता है। लोमरोर और कार्तिक दोनों ही अपना खाता चौके के साथ खोलते हैं और यहीं से पलटनी शुरू होती है मैच की तस्वीर। कार्तिक एक के बाद एक गेंद पर बाउंड्री खोजने में सफल रहते हैं, तो दूसरे छोर से यही काम लोमरोर भी करके दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः फिल्म अभिनेता परेश रावल ने की सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से मुलाकात

19वें ओवर का अंत कार्तिक सिक्स और एक रन के साथ करते हैं। आखिरी ओवर में अब जीत के लिए अब आरसीबी को 10 रन की जरूरत थी। अर्शदीप सिंह के हाथ से पहली गेंद निकलती है, जिसको कार्तिक डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा देते हैं। अगली गेंद पर अर्शदीप लाइन से भटक जाते हैं और वाइड बॉल फेंक देते हैं। 5 गेंदों में अब आरसीबी को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी। अर्शदीप द्वारा फेंकी गई दूसरी गेंद को भी कार्तिक बाउंड्री पार पहुंचाने में सफल रहते हैं। दिनेश कार्तिक 10 गेंदों में 28 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाकर लौटते हैं। वहीं, लोमरोर भी 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।