IPL 2024: 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, IPL में बुमराह ने रचा इतिहास…
IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ कहर बरपाया। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज (Jasprit Bumrah) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पांच विकेट चटकाए। पांच विकेट लेने के साथ ही आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। वह गेंदबाज बने जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट लेने का कमाल किया। बुमराह ने आशीष नेहरा के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला।
आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 विकेट नुकसान पर बोर्ड पर 196 रन का स्कोर लगाया। मुंबई ने 3 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को 15.3 ओवर में हासिल कर लिया। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार पांच विकेट चटकाने का कमाल किया।
बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए और आईपीएल के इतिहास में दो बार पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। साथ ही कुल चौथे खिलाड़ी। इस लिस्ट में जेम्स फॉकनर पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर जयदेव उनादकट और तीसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं।